iLove Stories

A Free Portal for Read online Stories

Latest

Thursday, 16 April 2020

पहली नजर First look Hindi Love Story










हॉस्टल में 1 दिन पापा का फोन आने पर सुलोचना घबराई। पापा ने पूछा, “तुम्हारी शादी की बात चल रही है हमारी जान पहचान का ही एक लड़का है शायद तुम उसे ब्राह्मण समाज की मीटिंग में मिली होगी शर्मा अंकल का लड़का वीरेश, तुम्हें पसंद है क्या?” सुलोचना के तो मानो पंख ही लग गए, जो बात अब तक समझ ना पाई कि उसके साथ क्या हो रहा है? मानो अब हकीकत का रूप लेकर सामने आ गई हो। 

सुलोचना अब खुद को वीरेश की दुल्हन के रूप में आईने में देखने लगी। दोनों के परिवार वालों ने सगाई तय कर दी। वीरेश ने एक दिन सुलोचना को फोन पर बताया कि कैसे उसे सुलोचना से पहली नजर में ही प्यार हो गया था, लेकिन सुलोचना अपनी मन की बात वीरेश को बता नहीं पाई कि उसे भी वीरेश से पहली नजर में ही प्यार हो गया था, सच्चा प्यार।      

No comments:

Post a Comment